अश्लीलता फैलाने वाले 18 OTT प्लेटफॉर्म ब्लॉक, कहीं आप तो नहीं कर रहे थे इस्तेमाल?

केंद्र सरकार ने 18 OTT प्लेटफॉर्म ब्लॉक करने का फैसला लिया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि इन प्‍लेटफॉर्म्‍स पर लगातार अश्लील वेब सीरीज और फिल्‍में दिखाई जा रही थीं। इस बाबत इन प्‍लेटफॉर्म्‍स को अश्‍लील और आपत्त‍िजनक कॉन्‍टेंट को लेकर कई बार चेतावनी भी दी गई। लेकिन कोई असर नहीं दिखने के बाद आख‍िरकार यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल भी ब्लॉक किए हैं।  यह एक्‍शन आईटी अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम सहित कई कानूनों का उल्लंघन के आधार पर लिया गया है।

एक्स पर ANI के एक पोस्ट के मुताबिक, “सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 18 OTT प्लेटफॉर्म को ब्लॉक किया।   इन प्लेटफॉर्म को अश्लील कंटेंट को लेकर कई बार चेतावनी जारी की जा चुकी है। इसके अलावा पूरे देश में 19 वेबसाइट, 10 Apps और OTT Platform के 57 Social Media अकाउंट को ब्लॉक करने का फैसला लिया है।”

यहां देखें 18 OTT प्लेटफॉर्म ब्लॉक ऐप्स की लिस्ट

इन प्लेटफार्म्‍स पर होस्ट किए गए कॉन्‍टेंट का एक बड़ा हिस्सा अश्लील, आपत्तिजनक और महिलाओं के लिए अपमानजनक पाया गया। इनमें न्‍यूडिटी (नग्नता) और सेक्‍स सीन्‍स दिखाए गए हैं। कई वेब सीरीज में टीचर और उसकी स्‍टूडेंट के बीच संबंध, पारिवारिक रिश्तों में भी सेक्‍स संबंध जैसी चीजें दिखाई गई हैं। जांच में इन कॉन्‍टेंट को आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67A, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन माना गया।

यह भी पढ़ें: Munmun Dutta and Raj Anadkat Engagement: क्या सच में हो गई मुनमुन और राज की सगाई?

1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स

सरकार ने बताया कि 18 OTT ऐप्स में से एक ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं। जबकि दो अन्य को Google Play Store पर 50 लाख से अधिक डाउनलोड मिले। इसके अलावा इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों को अपनी वेबसाइट्स और ऐप्स की तरफ अट्रैक्ट करने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का भी यूज किया। इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुल मिलाकर 32 लाख से अधिक यूजर्स हैं।

कई सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के इस एक्शन पर सोशल मीडिया के कई अकाउंट शामिल हैं। इसमें  इंस्टाग्राम के 17 अकाउंट के नाम शामिल हैं,  Facebook के भी 12 अकाउंट शामिल हैं। वहीं क्ष  के 16 अकाउंट और  Youtube के 12 अकाउंट को ब्लॉक किया गया है।

कई वीडियो में महिला को अपमानजनक स्थिति में दिखाया

सरकार ने बयान में बताया है कि इन प्लेटफॉर्म पर मौजूद अधिकतर कंटेंट में महिला को अपमानजनक स्थिति में दिखाया। बयान में आगे बताया है कि इन प्लेटफॉर्म में नग्न अवस्था और सेक्सुअल कंटेंट  को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया है, जहां टीचर और स्टूडेंट के बीच रिश्ते को तार-तार किया है।

OTT के सेल्‍फ रेगुलेशन पर है जोर

सरकार का कहना है कि आईटी नियम, 2021 के तहत OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स  को स्‍व-नियमन यानी सेल्‍फ रेगुलेशन पर जोर दिया गया। लेकिन लगातार मिल रही श‍िकायतों, कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी लगातार नियम उल्‍लंघन को देखते हुए ये फैसला लेना जरूरी था।

यह भी पढ़ें: World Happiness Report: फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश, भारत सबसे दुखी देशों में शामिल

Exit mobile version