बिजनेस

भारत में चल रहा है Trump का बड़ा कारोबार…इस नाम से मुंबई से लेकर गुरुग्राम तक फैला है कारोबार

Trump business in India : डोनाल्ड ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क और आइरियो के साथ मिलकर भारत में रियल एस्टेट का कारोबार करती है और ट्रंप के प्रोजेक्ट्स की ऊंची लागत के बावजूद इनकी काफी मांग है।

Trump business in India : डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं. 78 साल के Trump न सिर्फ राजनीति के क्षेत्र में एक बड़ा चेहरा हैं, बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। ट्रंप का कारोबार पूरी दुनिया में फैला हुआ है। इसमें भारत भी शामिल है, जहां ट्रंप का मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता समेत कई प्रमुख शहरों में कारोबार है।

मुंबई से गुरुग्राम तक फैला है Trump का बिजनेस

trump-tower
trump-tower

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत से करीबी रिश्ता है. दरअसल, वह एक दिग्गज बिजनेसमैन के रूप में भी जाने जाते हैं और भारत के कई शहरों में उनका कारोबार है। ट्रम्प परिवार ने भारत में रियल एस्टेट सेक्टर में भारी निवेश किया है और ये सभी प्रोजेक्ट भी ट्रम्प के नाम पर हैं। Trump को रियल एस्टेट कारोबार विरासत में मिला और उन्होंने इसे बुलंदियों पर पहुंचाया। भारत की बात करें तो मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता जैसे शहरों में आपको ‘Trump Tower’ मिल जाएगा। यह Trump का अपना बिजनेस है।

Read this also: Donald Trump की जीत से हिल गया करेंसी मार्केट, Dollar Vs Rupee ऐतिहासिक निचले लेवल पर आ गया, बढ़ गई ईरान की मुश्किलें

ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनिज

trump-tower
trump-tower

डोनाल्ड ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क और आइरियो के साथ मिलकर भारत में रियल एस्टेट का कारोबार करती है। ट्रंप के प्रोजेक्ट्स की ऊंची लागत के बावजूद इनकी काफी मांग है।

मुंबई में Trump Tower

trump-tower
trump-tower mumbai

मुंबई के वर्ली इलाके में भी एक ‘ट्रंप टावर’ है. 700 एकड़ में फैले इस आवासीय परिसर के फ्लैटों की कीमत करोड़ों में है। वर्ली में 78 मंजिला इमारत है. यहां यह प्रोजेक्ट लोढ़ा ग्रुप की मदद से शुरू किया गया है। इसकी खासियत है प्राइवेट जेट सर्विस और ट्रंप कार्ड। यहां एक फ्लैट की शुरुआती कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।

Read this also: ‘सरकारी सब्सिडी चिंता का विषय, GDP पर पड़ सकता है असर’, आरबीआई गवर्नर का बड़ा बयान

गुरुग्राम में Trump का इन्वेस्टमेंट

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ट्रिबेका ट्रंप टावर्स में डोनाल्ड ट्रंप का इन्हैवेस्टमेंट है। यह गुरुग्राम ( Trump business in India) के सेक्टर 65 में मौजूद है। गुरुग्राम में दो 50 मंजिला ट्रंप टावर हैं और इनका विस्तार भी किया गया है। यहां एक फ्लैट की शुरुआती कीमत 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

पुणे में Trump Tower

trump-tower
trump-tower Pune

पंचशील रियल्टी के सहयोग से पुणे में ट्रंप टावर बनाया गया है. पुणे में ‘ट्रंप टावर’ नाम की दो 23 मंजिला इमारतें हैं। ट्रंप टावर में एक फ्लैट की कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है। ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ने पहली बार साल 2013 में भारत में कदम रखा और पिछले 9 सालों में ट्रंप का कारोबार भारत के कई बड़े शहरों तक फैल गया है। ट्रंप की कंपनी ‘द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन’ ने भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर 5 से ज्यादा लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं।

कोलकाता में Trump Tower

trump-tower
trump-tower Kolkata

भारतीय कंपनी यूनिमार्क ग्रुप, आरडीबी ग्रुप और ट्रिबेका डेवलपर्स के सहयोग से कोलकाता में ‘ट्रंप टावर’ बनाया गया है। इस टावर की ऊंचाई 39 मंजिल है। कोलकाता के ट्रंप टावर में एक फ्लैट की शुरुआती कीमत 3.75 करोड़ रुपये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button