महाकुंभ: नाव पलटी और डूबने लगे थे लोग… NDRF की टीम ने लगाई छलांग और बचा लिए 10 श्रद्धालु

प्रयाराज महाकुंभ में शन‍िवार (25 जनवरी) को नाव पलट गई. किला घाट के पास यमुना नदी में नाव पलटी. सूचना पर एनडीआरएफ की टीम यमुना नदी में छलांग लगा द‍िया. डूब रहे 10 श्रद्धालुओं को बचा ल‍िया. प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है. 10 श्रद्धालु नाव में सवार होकर संगम में स्‍नान करने के ल‍िए जा रहे थे. तभी नाव पलट गई. चीख-पुकार मच गई. NDRF की टीम लोगों को बचा ल‍िया.

नाव से संगम स्‍नान करने जा रहे थे श्रद्धालु  

नाव पर सवार लोग ब‍िहार के रहने वाले हैं. औरव, संजय, प‍िंटू स‍िंहा, उमेश, अमरेंद्र कुमार, सुरेश, व‍िनोद और अजय कुमार थे. मंध्‍य प्रदेश के इंदौर के व‍िकाश कुमार और उनकी पतनी रीना नाव पर थीं. सभी नाव से संगम स्‍नान करने के ल‍िए जा रहे थे. थोड़ी दूर जाते ही नाव पलट गई. चीख पुकार मच गई. बचाव टीम संगम में छलांग लगाकर लोगों को बचा ल‍िया.

आज अखाड़ों में फहराएंगे त‍िरंगे 

आज गणतंत्र द‍िवस पर कई कार्यक्रम होंगे. अखाड़ों में साधु-संत त‍िरंगा फहराएंगे. 12 करोड़ से अध‍िक श्रद्धालुओं के संगम में स्‍नान करने के अनुमान है. शन‍िवार को सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ प्रयागराज में थे. मौनी अमावस्‍या 29 जनवरी को होने वाले दूसरे अमृत स्‍नान की तैयार‍ियों को परखा. अख‍िल भारत वर्षीय अवधूत भेष 12 पंथ योगी महासभा में शाम‍ि हुए.

घाटों पर संगम क‍िनारे लगी भीड़ 

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने गुरुगोरक्ष नाथ अखाड़े में धर्म ध्‍वजा की पूजा की थी. संतों को प्रसाद ख‍िलाया. रविवार को तड़के से ही घाटों पर संगम में स्नान के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है. श्रद्धालु  तिरंगा लेकर जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे.

Exit mobile version