मेरठ में फिर एक बड़ी वारदात… शिक्षक दंपती के घर में 40 लाख की लूट, बेटी को पिस्टल से किया घायल

मेरठ में बदमाशों ने दिनदहाड़े पाॅश काॅलोनी में बड़ी लूट को अंजाम दिया है। यहां टीचर दंपती के मकान में नकाबपोश बदमाश घुसे और परिजनों को बंधक बनाकर लाखों रुपये की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। बताया गया कि बदमाश नए घर के कागजात भी अपने साथ ले गए।

जानकारी के अनुसार मेडिकल थानाक्षेत्र के शिवलोक काॅलोनी में शिक्षक रविंद्र अग्रवाल पुत्र हेमचंद मोदीनगर में शिक्षक हैं। वह पत्नी वंदना के साथ रहते हैं। वंदना शास्त्रीनगर के डीएवी स्कूल में टीचर हैं। उनकी बेटी अनन्या(15) एमपीजीएस में कक्षा 10 की छात्रा है। विज्ञापन

बताया गया कि आज छात्रा घर पर अकेली थी इसी दाैरान सुबह के समय दो बदमाश संदली लेने के बहाने शिक्षक के घर पहुंचे। बेटी अनन्या ने दरवाजा खोला तो बदमाशों ने उसे धक्का देकर अंदर धकेल दिया और बंधक बना लिया।

बदमाशों ने नगदी जेवरात एकत्र किए और लेकर फरार हो गए। छात्रा ने जैसे-तैसे खुद को बंधनमुक्त किया और आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

जांच में सामने आया कि रविद्र इन दिनों मकान का निर्माण करा रहे हैं। इसी दाैरान बदमाशों ने संदली लेने के बहाने लूट को अंजाम दिया। बदमाश अपने साथ 35 से 40 लाख के जेवरात, 20 हजार कैश व नए घर के दस्तावेज भी ले गए हैं।

Exit mobile version