Paytm Banned: आपके मन में भी हैं दुनिया भर के सवाल? यहां मिलेगा सभी का जवाब
Paytm Banned: भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को Paytm को बड़ा झटका दिया है। रिजर्व बैंक ने Paytm पेमेंट बैंक के खिलाफ एक्शन लेते हुए इसकी तमाम सर्विसेज पर बैन लगा दिया। यह बैन 29 फरवरी से लागू होगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि 29 फरवरी, 2024 से पेटीएम पेमेंट्स बैंक से किसी भी लेनदेन की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे में ग्राहकों में कई निश्चित रूप से पेटीएम उपयोगकर्ताओं के मन में कुछ सवाल खड़े हो गए हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम उपयोगकर्ताओं के इन्हीं सवालों का जवाब देंगे।
क्या Paytm ऐप बंद हो जायेगा?
Paytm का ऑफिसियल अपडेट
Update: Paytm Payments Bank Limited, an associate of Paytm receives RBI directions. Paytm to expand its existing relationships with leading third-party banks to distribute payments and financial services products.
Read more here: https://t.co/NsPCOxp6VJ pic.twitter.com/fQjozyR11m— Paytm (@Paytm) January 31, 2024
क्या Paytm वॉलेट या पेमेंट्स बैंक खाते में पैसे ऐड कर सकते हैं?
इसके जवाब में हम आपको बता दें कि आप वर्त्तमान में Paytm वॉलेट या पेमेंट्स बैंक के अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं, लेकिन जल्द ही आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। 29 फरवरी, 2024 के बाद से यह सुविधा बंद हो जाएगी।
पेटीएम वॉलेट बैलेंस का क्या होगा?
क्या अब paytm से UPI पेमेंट बंद हो जाएगा?
पेटीएम पेमेंट बैंक से UPI का उपयोग केवल 29 फरवरी तक ही किया जा सकता है। इसके बाद आप यूपीआई के जरिए पेमेंट नहीं कर पाएंगे। लेकिन अगर आपने किसी अन्य बैंक अकांउट को लिंक किया है, तो आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।
क्या ग्राहक अब Paytm वॉलेट में बचे पैसों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे?
Paytm FASTag का क्या होगा?
क्या Paytm से लोन लेने वालों का लोन माफ हो जायेगा?
अगर आप यह सोच कर खुश हैं कि paytm पेमेंट्स बैंक पर बैन लगने की वजह से आपका लोन माफ हो जायेगा या आपको अब लोन भरने की जरुरत नहीं है तो आप गलत हैं। यदि आपने पेटीएम पेमेंट बैंक से लोन लिया है तो लोन का रीपेमेंट पहले के जैसे ही रहेगा. इसके लिए पहले के जैसे ही किस्तों का भुगतान होगा.
Paytm से पेमेंट लेने वाले दुकानदार क्या करेंगे?
पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई का एक्शन हुआ है. इसलिए यदि कोई दुकानदार पेटीएम पेमेंट्स बैंक में पैसे लेते हैं तो उन्हें दूसरे बैंकों में पेमेंट रिसीव करना होगा.
अगर आप की दिलचस्पी ऑटोमोबाइल्स की खबरों में है तो पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
https://sarvodayanews.com/category/automobile/
दिनभर की खबरों जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
अगर आप की दिलचस्पी बॉलीवुड की खबरों में है तो पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
One Comment