एक साथ 4 हत्याओं से दहला इटावा, सर्राफा कारोबारी की पत्नी और तीन बच्चों की घर में मिली लाश
इटावा : घर के अलग-अलग कमरों में सर्राफा कारोबारी की पत्नी और 3 बच्चों की लाश मिली. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुरा तिराहे का है. जानकारी मिलने पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी, एसडीएम और कोतवाल मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. सभी के गले पर निशान मिले हैं. किसी का एक खतरा खून नहीं बहा है. अहम बात यह है कि पुलिस को खुद कारोबारी ने ही सूचना दी. पुलिस के अनुसार वह खुद भी जान देने के लिए निकला था, लेकिन बच गया. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर घटना की जांच कर रही है. कारोबारी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
कोतवाली थाना क्षेत्र में लालपुरा तिराहा है. यहीं पर मुकेश वर्मा (50) परिवार समेत रहता है. वह सर्राफा कारोबारी है. पुलिस के अनुसार सोमवार की शाम को कारोबारी ने 112 नंंबर पर सूचना दी. बताया कि उसकी पत्नी रेखा वर्मा (45) और तीन बच्चों भव्या (18), काव्या (16) और अभिष्ट (14) ने सुसाइड कर लिया है. वह खुद भी जान देने के लिए जा रहा है. इसके बाद उसने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया.
कारोबारी से पूछताछ कर रही पुलिस : इधर सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हो गई. आनन-फानन में एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, एसडीएम विक्रम राघव, कोतवाल विक्रम सिंह चौहान और फोरेंसिंक टीम मुकेश के घर पहुंच गई. अंदर अलग-अलग कमरों में कारोबारी की पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे की लाश पड़ी थी. दूसरी ओर रेलवे स्टेशन के पास के कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.
मुकेश की हुई थी दो शादी : मुकेश दिल्ली में सोना खरीदने का काम करता है. वह 8 से 10 दिन में ही घर पर आता-जाता था. उसने 2 शादी की थी. पहली पत्नी की शादी के 2 साल बाद साल 2005 में कैंसर से मौत हो गई थी. भव्या पहली पत्नी की बेटी थी. जबकि काव्या और अभिष्ट दूसरी पत्नी के बच्चे थे. भव्या दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर रही थी. वह दिवाली पर घर आई थी. छोटी बेटी काव्या 12वीं क्लास में पढ़ती थी.
सामूहिक आत्महत्या की आशंका : एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि 4 लोगों की मौत हुई है. इसमें महिला और 3 बच्चे हैं. मुकेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह भी आत्महत्या करने जा रहा था, कोशिश भी की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया. रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने उसे पकड़ा. उसने बताया कि आपसी विवाद में तंग आकर उन्होंने पूरे परिवार समेत जान देने का फैसला लिया था. फोरेंसिक टीम जांच कर रही है. सबके गले पर निशान मिले हैं. खून की एक बूंद भी नहीं मिली है. लग रहा है कि आपसी सहमति से इन लोगों ने आत्महत्या की है. पीएम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर मौत की असल वजह सामने आ पाएगी.
सोशल मीडिया पर लगाया स्टेटस, सब खत्म : रेखा के भाई के अनुसार उसकी भांजी काव्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस लगाया था. लिखा था सब खत्म. स्टेटस में रेखा और बच्चों की तस्वीरें लगी थीं. यह देखकर परिवार के लोग परेशान हो गए. सभी को फोन करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी का नंबर नहीं लग रहा था. परिवार में कोई विवाद नहीं था. ये हत्या भी हो सकती है. इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए.