नई दिल्ली. विराट कोहली का बल्ला आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अभी तक शांत है. कोहली को इस विश्व कप के तीन मैचों में ओपनिंग में उतारा गया, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन का यह फॉर्मूला अभी तक फ्लॉप रहा है. विराट 3 पारियों में एक बार भी डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाए हैं. बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने विराट का बचाव करते हुए कहा कि सुपर 8 में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हेडन ने कहा है कि विराट एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं और वेस्टइंडीज लेग में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
35 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए आईपीएल का 17वां सीजन शानदार रहा था. उन्होंने सर्वाधिक 741 रन बनाए. उन्हें ऑरेंज कैप से नवाजा गया. लेकिन इस विश्व कप की तीन पारियों में विराट के बल्ले से 1, 4 और शून्य का स्कोर ही निकला है. मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden) ने ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में कहा, ‘कोहली किसी भी परिस्थिति में एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज रहे हैं. कैरेबियाई सरजमीं में आपको अपनी पारी और लक्ष्य बनाने के तरीके के बारे में सोचना होगा. सेंट लूसिया के बाहर पार स्कोर 160-170 रन है. विराट अपने पूरे अनुभव के बूते यह पता कर पाएंगे कि क्या करना है. विराट ने मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया. हर कोई इन महान चैम्पियन खिलाड़ियों को खुलकर खेलते हुए देखना चाहता है और ऐसा ही होने वाला है क्योंकि अनुभव मायने रखता है.’
मैथ्यू हेडन चाहते हैं कि सुपर आठ में कोहली भारत के लिए पारी का आगाज करें. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के दौरान मैंने कहा था कि कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि तीसरे नंबर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पायेगा. इन विकेट पर आप आते ही 250 रन नहीं बना सकते. आपको सोचकर खेलने वाले क्रिकेटर की जरूरत है. कोहली को कैरेबियाई पिचों पर चुनौती का सामना करना पड़ेगा. वह आपको दिखायेंगे कि भारतीय चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा क्यों किया है.’
हेडन ने कहा कि कोहली को अपने स्ट्राइक रेट को ध्यान में रखना चाहिए. बकौल हेडन, ‘उन्हें शानदार स्ट्राइक भी जारी रखने की जरूरत है. विश्व कप में हमने देखा कि अगर आप पिछड़ गये तो वापसी करना मुश्किल होता है तो आपको पहले 10 ओवर में अच्छा रहना होगा.’