CA Foundation Result 2023: CA फाउंडेशन का रिजल्ट जारी, 29.99% हुए पास, यहां देखें रिजल्ट

CA Foundation Result 2023 : ICAI यानी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने CA फाउंडेशन का रिजल्ट (CA Foundation Result) जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन दिसंबर 2023 रिजल्ट देख सकते हैं. इस एग्जाम में 29.99 प्रतिशत स्टूडेंट्स यानी कि 1,37,153 स्टूडेंट्स में 41132 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

ऐसे चेक करें ICAI CA Foundation Result 2023 का रिजल्ट 

CA Foundation Result 2023 CA फाउंडेशन का रिजल्ट जारी, 29.99% हुए पास, यहां देखें रिजल्ट

केवल 29.99% छात्र हुए पास

 

कब हुई थी परीक्षा?

आपको बता दें कि  CA फाउंडेशन की परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर 2023 एवं 2, 4, और 6 जनवरी को कराया गया था.  यह परीक्षा देश के भीतर 280 शहरों और देश के बाह 8 शहरों में आयोजित की गई थी. आपको याद दिला दें कि CA Foundation दिसंबर 2023 परीक्षा पुरानी स्कीम के तहत आयोजित आखिरी परीक्षा थी. नई आईसीएआई स्कीम 1 जुलाई, 2023 को प्रभावी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Short-Term Course से खुलेंगे नौकरी के रास्ते, 12वीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्स

जून के लिए आवेदन शुरू 

ICAI ने जून में होने वाली CA फाउंडेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा का आयोजन ICAI की ओऱ से 20, 22, 24 और 26 जून को कराया जाएगा. जून सेशन की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 26 फरवरी तक ICAI की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

ICAI ने CA कोर्स का नया सिलेबस किया जारी

आपको बता दें कि ICAI ने Chartered Accountant Day पर CA के सिलेबस में बदलाव किया है। नए सिलेबस को 1 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 75वें चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर नए लॉन्च किया। ICAI की मानें तो सिलेबस में बदलाव इसलिए किया गया है, ताकि बाजार के बदलते स्वरूप के हिसाब से शिक्षा दी जा सके। साथ ही पाठ्यक्रम को सरल भी बनाया जा सके.

यह भी पढ़ें: CTET Answer Key 2024: सीटीईटी की Answer Key जारी हो चुकी है , यहा से देख कर चेक करे

 

अगर आप की दिलचस्पी ऑटोमोबाइल्स की खबरों में है तो पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे

https://sarvodayanews.com/category/automobile/

दिनभर की खबरों जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे

https://sarvodayanews.com/

अगर आप की दिलचस्पी बॉलीवुड की खबरों में है तो पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे

https://sarvodayanews.com/category/entertainment/

 

Exit mobile version