ट्रेंडिंग

स्वास्थ्य विभाग में लापहरवाही को लेकर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 26 डॉक्टरों को किया गया सस्पेंड

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार ने लापरवाह डॉक्टरों पर सख्त एक्शन लिया है. इस सिलसिले में उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को राज्य के 26 डॉक्टरों को बर्खास्त करने का निर्देश दिए हैं. प्रदेश में मेडिकल सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं. इसी के तहत लगातार एक के बाद एक सरकारी डॉक्टरों के ऊपर कारवाई की जा रही है.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई की जाएगी. कर्तव्य के प्रति लापरवाही व ड्यूटी से लगातार गैर हाजिर के चलते इन डॉक्टरों को बर्खास्त किया गया है. अगर डॉक्टर मनमानी तरीके से ड्यूटी करेंगे, समय से ड्यूटी नहीं पहुंचेंगे, मरीजों की सेवा नहीं करेंगे, यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को जिन 26 डॉक्टरों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है, उनमें जालौन, बरेली, मैनपुरी, सिद्धार्थनगर, ललितपुर, बलिया, बस्ती, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बहराइच, सहारनपुर व शाहजहांपुर के डॉक्टर शामिल हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात डॉक्टर नीना वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया है. तीन डॉक्टरों की 2 साल के लिए दो-दो सैलरी इंक्रीमेंट रोक दी गई है. वहीं एक डॉक्टर को चेतावानी दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button