लखनऊ में महिला बैंक कर्मी को कार ने रौंदा, अस्पताल में मौत
लखनऊ : राजधानी के गोमतीनगर में शुक्रवार रात को एक इंश्योरेंस कंपनी की ब्रांच मैनेजर की सड़क हादसे में जान चली गई. बताया जा रहा है कि ऑफिस से काम खत्म कर लौट रही कंपनी की मैनेजर को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी. जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गई. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए गोमतीनगर स्थित लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, उन्नाव के अचलगंज की रहने वाली प्रीति गुप्ता एक इंश्योरेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात थी. वह शुक्रवार रात ऑफिस से काम खत्म कर निकली थी, तभी राजधानी के गोमतीनगर स्थित वेब सिनेमा हॉल के सामने सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. महिला के भाई आशीष गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.