कितनी लंबी होती है शेर की जीभ, जानकर यकीन नहीं होगा

जंगल के राजा शेर के बारे में तो आपने खूब सुना होगा।

उसकी ताकत और जानवरों में दशहत भी बखूबी जानते होंगे।

शेर के दहाड़ने भर से दूसरे जानवरों की हालत पतली हो जाती है।

मगर कभी सोचा है कि इस जानवर की जीभ कितनी लंबी होती है।

यानी शेर की जीभ की लंबाई कितने इंच तक होती है।

आपक दिमाग में शायद ही कभी ऐसा सवाल आया होगा।

मगर आज इसका जवाब जानकर आप सचमुच चौंकने वाले हैं।

शेर की जीभ की लंबाई करीब 20.0 सेंटीमीटर तक होती है।

ये लंबाई फीट में 8.03 इंच के करीब बैठती है।

आपकी अंतरआत्मा को छू लेंगे मीराबाई के ये अनमोल दोहे