ढक्‍कन खोलने के कितने दिन बाद एक्‍सपायर होती है शराब, सुनकर चौंक जाएंगे

शराब को लेकर एक मिथक है कि जितनी पुरानी शराब उतना बेहतर स्‍वाद।

लेकिन क्‍या आपको पता है कि, ढक्‍कन खोलने के कितनी देर बाद ये एक्‍सपायर होती है।

आज हम आपको इसी सवाल के बारे में बताएंगे ताकि सारे भ्रम दूर हो जाएं।

दरअसल, बीयर 6 महीने में एक्सपायर होती है, इसलिए इसे खोलने के 48 घंटों में खत्‍म करना चाहिए।

एक दिन के बाद बीयर की फिज भी खत्म हो जाती है, जिसके बाद ये बेस्‍वाद होने लगती है।

व्हिस्की एक हार्ड ड्रिंक है जो समय के साथ पुरानी नहीं होती। खुलने के बाद टेस्‍ट बदलता है।

रम की बात करें तो इसे खोलने के बाद दोबारा अच्‍दे से पैक कर छह महीने तक रखा जा सकता है।

वाइन की सीमित शेल्फ लाइफ होती है। इसमें ऑक्सीकरण आसानी से वाइन के स्वाद को बदल सकता है।

वाइन आमतौर पर तीन से पांच दिन तक ठीक रहती है, बासी होते ही ये सिरके की गंध देने लगती है।

30 साल तक हवा में ही उड़ता रहा प्लेन, Flight 914 की रहस्यमयी कहानी