WhatsApp के इस फीचर से गायब हो जाएगी आपकी प्राइवेट चैट, कोई नहीं कर पाएगा जासूसी

​मैसेजिंग और चैटिंग के लिए हम सभी लगभग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Canva

व्हाट्सएप पर आपका पर्सनल-प्रोफेशनल डेटा भी होता है, जो आप नहीं चाहते कि किसी के भी हाथ लगे

Credit: Canva

ऐसे में व्हाट्सएप चैट को सुरक्षित रखता जरूरी है। हम WhatsApp का सबसे खास फीचर बता रहे हैं​

Credit: Canva

​इस फीचर की मदद से आपका फोन किसी और के पास होने के बाद भी चैट्स को नहीं देखा जा सकेगा।

Credit: Canva

हम बात कर रहे हैं WhatsApp Secret Code की। इसे चालू करने के लिए आपको पहले उस चैट को लॉक करना होगा जिसे आप हाइड करना चाहते हैं।

Credit: Canva

स्टेप-1 अब चैट टैब में से लॉक चैट्स में जाएं। यहां आपको तीन डॉट पर क्लिक करना है और Secret Code को ऑन करना है।

Credit: Canva

स्टेप-2 Secret Code के लिए आप इमोजी से लेकर लेटर और नंबर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: Canva

स्टेप-3 अब जब आपको चैट्स को देखना हो आप सर्च बॉक्स में आपने Secret Code लिखेंगे हाइड चैट्स दिख जाएंगी।​

Credit: Canva

अश्लीलता फैलाने के आरोप में बैन हुईं ये फिल्में, OTT पर मचा रही हैं धमाल