कंगना रनौत के बाद राजनीति में कदम रखेंगी कृति सेनन? बोलीं- अगर किसी दिन...

लोकसभा चुनाव से पहले कंगना रनौत और गोविंदा ने राजनीतिक मैदान में एंट्री मारी है. क्या कृति का भी पॉलिटिक्स में आने का इरादा है?

टाइम्स नाऊ समिट 2024 में एक्ट्रेस ने राजनीति में आने के सवाल पर रिएक्ट किया है. जानें उन्होंने क्या जवाब दिया.

कृति ने कहा- मैंने कभी इसके बारे में सोचा नहीं है. मैं ऐसा नहीं सोचती कि ये करूंगी वो करूंगी, जब तक मेरे अंदर से इसके लिए आवाज ना निकले.

या फिर जब तक मैं किसी चीज को लेकर बहुत पैशनेट ना हूं. अगर कभी मेरे दिल में आएगा राजनीति में आना है, तब शायद मैं आ सकती हूं.

अब कृति ने तो साफ कर दिया कि वो राजनीति में मन करेगा तो आएंगी, लेकिन अभी उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है.

मालूम हो, कंगना को मंडी सीट से बीजेपी का टिकट मिला है. वहीं गोविंदा शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हुए हैं.

वर्कफ्रंट पर कृति की फिल्म क्रू 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसमें उनके साथ करीना कपूर और तब्बू भी हैं.

फिल्म में तीनों एक्ट्रेस की ट्यूनिंग दमदार लगी है. इसके गाने खूब पसंद किए जा रहे हैं. चोली के पीछे और नैना ट्रेंड में है.

कृति की कई और फिल्में भी पाइपलाइन में हैं. उनकी अपकमिंग मूवी दो पत्ती है. इस फिल्म की वो प्रोड्यूसर भी हैं.

जीवन खुशहाल कर देंगी बाबा नीम करोली की ये 3 सीख, बढ़ जाएगी धन-दौलत