JCB का रंग पीला ही क्यों होता है, 99% लोगों को नहीं पता वजह
भारत में कहीं भी कंसट्रक्शन का काम चलते वक्त आपने JCB मशीन तो देखी ही होगी।
क्या आपने कभी इस जेसीबी मशीन के कलर पर गौर किया है ?
कंस्ट्रक्शन के काम में आने वाली ये मशीन आपको हमेशा पीले रंग में ही दिखती होगी।
आज हम आपको इसके बारे में ही बताएंगे कि इस मशीन का कलर पीला ही क्यों होता है ?
1953 में बनी इस मशीन को बैकहो लोडर कहते थे, तब इसका रंग नीला-लाल था।
1964 में इस मशीन के कलर में बदलाव किया गया और इसे पीला रंग दिया गया।
कहते हैं कि, पीला रंग होने की वजह से मशीन का रिफ्लेक्शन कमाल का होता है।
अच्छे रिफ्लेक्शन के कारण ही ये मशीन दूर से दिख जाती है और हादसों से लोग बच जाते हैं।
यही वजह है कि मशीन को पीले रंग में ही रखने का निर्णय लिया गया था।
एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर दोस्त मुनव्वर फारुकी का शॉकिंग रिएक्शन, बोले- मुझे कोई…
Click Here