चार साल बाद ही क्‍यों आती है 29 फरवरी, चौंका देगी इसकी वजह

फरवरी का महीना खत्‍म होते ही लोगों के मन एक सवाल जरूर आता है।

ये सवाल है कि, आखिर चार साल के बाद ही 29 फरवरी क्‍यों आता है ?

दरअसल, इसे लीप ईयर कहा जाता है जो कि 29 फरवरी को जन्‍मे लोगों के लिए खास है।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई का जन्मदिन 29 फ़रवरी को होता है।

लेकिन, क्‍या आपको पता है कि चार साल बाद 29 फरवरी क्‍यों आती है ?

दरअसल, ग्रेगोरियन कैलेंडर पृथ्वी और सूर्य की परिक्रमा के अनुसार बनाया गया था।

पृथ्वी को सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिन और 6 घंटे का समय लगता है।

यही वजह है कि हर 4 साल के बाद 29 फरवरी आती है।

सऊदी-पाकिस्तान नहीं, यह है सबसे ज्यादा मस्जिदों वाला देश