ज्यादातर ताले में क्यों होता है दूसरा छेद, वजह जान सोच में पड़ जाएंगे

घर कोई अपने घर की सुरक्षा के लिए कहीं जाने से पहले ताला लगाकर जाता है।

ज्यादातर लोग अपने घर के बाहर मजबूत ताला लगाते हैं, जिससे चोर इसे तोड़ न पाए।

आज हम आपको ताले से जुड़ी बेहद ही अहम और जरूरी बात बताने जा रहे हैं।

ज्यादातर ताले में क्यों होता है दूसरा छेद, वजह जान सोच में पड़ जाएंगे

क्या आपने कभी गौर किया है कि ज्यादातर ताले में दो छेद होते हैं।

क्या आपने कभी सोचा है कि ताले में दो छेद क्यों होता है।

एक छेद तो इसलिए होता है कि उसमें चाबी डालकर ताला खोला जाता है।

जबकि एक छेद बेहद ही छोटा होता है।

जब ताला घर के बाहर लटका होता है तो कई बार इसमें पानी घुस जाता है।

इसी छोटे छेद की मदद से पानी रिसकर नीचे आता है और ताले को जंग लगने से बचाता है।

सुरभि ज्योति ने एकदम हटकर मनाया 36वां जन्मदिन, देखें PICS