अंतरिक्ष में सबसे छोटी सैटेलाइट कौन सी है?
सबसे बड़ी सैटेलाइट के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष में मौजूद है
Credit: canva
Credit: canva
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष में सबसे छोटी सैटेलाइट कौन सी है
Credit: canva
Credit: canva
अंतरिक्ष में सबसे छोटी सैटेलाइट का नान कलामसैट है, जिसे एक भारतीय लड़के ने बनाया था
Credit: ThrustMIT
Credit: ThrustMIT
हालांकि कलामसैट को अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 2017 में लॉन्च किया था
Credit: canva
Credit: canva
इस उपग्रह का काम 3डी प्रिंटेड कार्बन फाइबर के कार्य का प्रदर्शन करना है।
Credit: twitter
Credit: twitter
कलाम सैट को कार्बन फाइबर का इस्तेमाल करके बनाया गया है।
Credit: canva
Credit: canva
इसमें तापमान और रेडिएशन स्तर को मापन के लिए सेंसर लगे हुए हैं।
Credit: canva
Credit: canva
इस उपग्रह को तमिलनाडु के करूर जिले में पल्लापट्टी के रिफाथ शारूक ने बनाया है।
Credit: Ani
Credit: Ani
मिसाइल मैन एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर इसका नाम रखा गया है।
Credit: bccl
Credit: bccl
घर के इन 7 सामानों को चुराकर उर्फी जावेद ने ढका बदन, आउटफिट देख उड़ी लोगों की बत्ती
Click Here