वो कौन सा फल है, जिसे आधा काटते ही सब्‍जी का नाम बन जाता है

भारत में कई प्रकार के फलों का उत्‍पादन होता है जिनके अजीबोगरीब नाम हैं।

जलवायु के कारण बहुत से ऐसे फल भी हैं जिनका उत्‍पादन भारत में बड़ी मात्रा में नहीं होता।

लेकिन आज हम आपको एक खास किस्‍म के फल के बारे में बताएंगे।

इस फल के नाम के आधे हिस्‍से को काट दें तो ये सब्‍जी बन जाती है।

क्‍या आपको मालूम है, वो फल जिसे आधा काटते ही सब्‍जी का नाम बन जाता है ?

वैसे आपको बता दें कि इस फल की भारत में बहुत ज्‍यादा खेती नहीं होती है।

इस फल की ज्‍यादातर खेती अफगानिस्‍तान में होती है और अमेरिका में इसका खास महत्‍व है।

ये इकलौता ऐसा फल है जो लिवर को कोलेस्ट्रॉल पैदा करने से रोकता है।

इस फल का नाम है 'आलू बुखारा', जिसे अलूचा या फिर 'प्‍लम' कहते हैं।

कितने रुपये में तैयार होती है ट्रेन की बोगी, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे