वो कौन सी खूंखार मछली है, जो लंच में खाती है मगरमच्‍छ

आपने समंदर या फिर तालाब में तैरती हुई मछलियों को तो देखा ही होगा।

Credit: Social-Media

लेकिन क्‍या आपको पता है कि, दुनिया की सबसे खतरनाक और खूंखार मछली कौन सी है ?

Credit: Social-Media

हम आपको सबसे खतरनाक मछली के बारे में बताएंगे जिसके दांत खंजर जैसे होते हैं।

Credit: Social-Media

ये मछली इतनी खूंखार होती है कि मगरमच्छों का शिकार करना इसके सेकंडों का काम है।

Credit: Social-Media

महज एक मिनट से भी कम समय में ये मछली मगरमच्छों की हड्डियां चबा डालती है।

Credit: Social-Media

इस मछली के खूंखार स्‍वभाव कारण ही इसको राक्षसी मछली भी कहते हैं।

Credit: Social-Media

अगर आप नहीं जानते ये मछली कहां मिलती है तो ये भी हम बता दें हैं।

Credit: Social-Media

इस खूंखार मछली का नाम टाइगर फिश है, जो कि 49 किलो तक वजन की होती है।

Credit: Social-Media

बता दें कि ये मछली कांगो, लुअलाबा के अलावा अफ्रीका की झीलों में मिलती है।

Credit: Social-Media

अपने करियर के चरम पर राजनीति में शामिल हुए 9 टीवी सेलेब्स: रूपाली गांगुली, स्मृति ईरानी और अन्य