कहां है छठा महासागर, जहां आजतक नहीं पहुंच पाया है कोई
दुनिया में पांच महासागर हैं, छठे महासागर को लेकर अबतक दावा होते रहा है
लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि कर दी है, छठे महासागर का लोकेशन मिल गया है
हालांकि छठा महासागर ऐसी जगह है, जहां आजतक कोई इंसान नहीं पहुंच पाया है
धरती की शख्त सतह के 700 किलोमीटर नीचे रिंगवुडाइट नाम की चट्टान में विशाल महासागर है
जिसमें धरती के सागरों समेत कुल पानी से तीन गुना ज्यादा पानी है
अमेरिका के इलिनॉय राज्य के रिसर्चर्स ने इसकी खोज की है
धरती पर पानी कहां से आया, इसकी खोज करते वक्त वैज्ञानिकों को इस महासागर के बारे में पता चला
यह महासागर पृथ्वी की सतह के नीचे एक नीले रंग की चट्टान में छिपा है
2 हजार सीस्मोमीटर के जरिए 500 भूकंप की स्टडी के बाद इस महासागर का पता चला है
कंगाल कर देगी सूर्य ग्रहण के दौरान ये एक गलती, चली जाएगी खुशहाली
Click Here