जब नासा ने अंतरिक्ष में सैटेलाइट को ब्लास्ट करा मोड दिया
एस्टेरॉयड
का रास्ता
हमारी धरती को सबसे बड़ा खतरा, एस्टेरॉयड से ही है, जिसे हम क्षुद्गग्रह भी कहते हैं
हमारे ब्रह्मांड में घूमते ये एस्टेरॉयड अगर पृथ्वी से टकरा गए तो तबाही आ सकती है
इन्हीं एस्टेरॉयड को रोकने के लिए नासा ने हाल ही में एक मिशन DART को अंजाम दिया था
नासा ने अपने DART स्पेसक्राफ्ट की टक्कर जानबूझकर एक एस्टेरॉयड से कराई
इस क्रैश की वजह से 170 मीटर चौड़े एस्टेरॉयड Dimorphos ने न सिर्फ अपना रास्ता बदल लिया
बल्कि उसका साइज भी बदलकर 'तरबूज' जैसा हो गया
इस मिशन से फायदा यह होगा कि भविष्य में जब भी पृथ्वी की ओर कोई एस्टेरॉयड आएगा
तो उस एस्टेरॉयड का रास्ता, सैटेलाइट की टक्कर से बदला जा सकेगा
जिससे पृथ्वी पर आने वाली संकट टल जाएगी और धरती जीवन सुरक्षित रहेगा
iPhone 15 Pro पर 9,901 रुपये का डिस्काउंट, Flipkart पर ऑफर
Click Here