समुद्र के नीचे क्या है?
समुद्र में ऐसे तो पानी ही पानी दिखता है, जलीय जीव जंतु दिखते हैं
लेकिन कभी सोचा है कि समुद्र नीचे क्या होता है
समुद्र के भीतर सब कुछ यानि कि खारा पानी , वायु जैसे ऑक्सीजन,
कार्बन डॉय ऑक्साइड , हर प्रकार के प्राणी जिसमें बॅक्टेरिया से लेकर
व्हेल जैसे स्तन प्राणी, समुद्री घांस, छोटे पौधे, अनेक रासायनिक द्रव्य घटक
बड़े-बड़े चट्टान, गहरी-गहरी खाई , छोटे-बड़े द्वीप समेत और कई चीजें हैं
समुद्र की गहराई बेहद ठंडी, अंधेरी होती है और कभी-कभी तो ज्यादा दबाव के कारण
यहां ऑक्सीजन भी काफी कम हो जाती है, धरती पर जितना दबाव महसूस होता है
समुद्र की गहराइयों में यह 1,000 गुना ज्यादा होता है
इनके बनाए इंजन से दुनिया भर में उड़ते हैं हवाई जहाज, कमाई 2650000000000 रु
Click Here