चंद्रमा पर जाने के लिए स्पेसक्राफ्ट की स्पीड कितनी होनी चाहिए
आज के समय में कई देश मून मिशन पर काम कर रहे हैं
भारत-अमेरिका समेत कुछ ही देश अभी तक चांद पर पहुंच पाए हैं
क्या आप जानते हैं कि चांद पर जाने के लिए स्पेसक्राफ्ट को कितनी स्पीड चाहिए
चलिए आपको ये बताते हैं- धरती से स्पेसक्राफ्ट, रॉकेट के सहारे पृथ्वी की कक्षा तक पहुंता है
सिर्फ पृथ्वी की कक्षा तक जाना हो तो रॉकेट की स्पीड 4.9 मील प्रति सेकंड
यानि कि लगभग 17,600 मील प्रति घंटे की स्पीड चाहिए
अगर आप चांद या किसी अन्य ग्रह तक जाना चाहते हों तो रॉकेट की स्पीड कम से कम
7 मील प्रति सेकंड या लगभग 25,000 मील प्रति घंटे होनी चाहिए
चांद की कक्षा के लिए स्पेसक्राफ्ट को 1 KM प्रति सेकेंड/3600 KM प्रतिघंटा की गति चाहिए
समुद्र के नीचे क्या है?
Click Here