अंतरिक्ष में सैटेलाइट की स्पीड कितनी होती है
स्पेस में सैकड़ों सैटेलाइट घूम रहे हैं, कुछ पृथ्वी की कक्षा में तो कुछ अन्य ग्रहों के पास
लेकिन कभी सोचा है कि अंतरिक्ष में सैटेलाइट की स्पीड कितनी होती है
अगर अर्थ ऑबजर्वेशन सैटेलाइट की बात करें तो ये लॉ अर्थ ऑर्बिट में घूमते हैं
उस वक्त उनकी स्पीड करीब 29 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है
भूस्थिर उपग्रह पृथ्वी की सतह से लगभग 36000 KM की ऊंचाई पर चक्कर लगाता है
वहीं पृथ्वी से बाहर वाली सैटेलाइट की स्पीड अलग-अलग होती है
अगर सबसे तेज सैटेलाइट पार्कर सोलर प्रोब की बात करें
तो यह 6 लाख 64 हजार 84 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक की गति से दौड़ चुका है
मतलब पार्कर सोलर प्रोब बिजली से दोगुनी स्पीड से अंतरिक्ष में चक्कर लगा चुका है
सिर्फ बच्चा पैदा करने के लिए शादी करते हैं यहां के लोग, शॉकिंग है वजह
Click Here