क्या है पाकिस्तान का पुराना नाम, जानकर छूट जाएगी हंसी
पाकिस्तान का जब सपना मुस्लिम लीग देखने लगा था, तब उसने इसका नाम कुछ और रखा था
पाकिस्तान के पुराने नाम में मुस्लिम लीग को वो सपना दिखता है, जिसे जानकर हंसी आ जाएगी
पाकिस्तान के सपने में पहले बांग्लादेश था ही नहीं, कश्मीर का सपना जरूर पाले बैठे थे
पाकिस्तान के पुराने नाम के पीछे ब्रिटेन में तब पढ़ाई कर रहे चौधरी रहमत अली का दिमाग था
रहमत अली खान को पाकिस्तान के निर्माण में बड़ा योगदान माना जाता है
.रहमत अली ने पाक्स्तान (PAKSTAN) शब्द का इस्तेमाल किया था, तब पाकिस्तान नहीं था
इसका मतलब था- P से PAKISTAN, A से AFGANIA, K से KASHMIR,
S से SINDH और TAN से BALUCHISTAN, मतलब बांग्लादेश इसमें शामिल था ही नहीं
कुछ सालों बाद यही पाक्स्तान, पाकिस्तान बन गया और आधिकारिक नाम हो गया
इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए कितनी फीस लेते हैं शाहरुख खान, चौंका देगी कीमत
Click Here