वो कौन सा फल है जो पेड़ पर कभी नहीं पकता, नाम सुन यकीन नहीं होगा

देश और दुनिया में तमाम प्रकार के फल ऐसे हैं जिनकी कोई न कोई खासियत जरूर है।

कुछ फलों के उत्‍पादन का तरीक विचित्र है तो कुछ के पकने का तरीक अलग है।

क्‍या आपको ऐसे किसी फल के बारे में पता जो कभी भी पेड़ पर नहीं उगता है।

जी हां, पेड़ पर न उगने वाला ये फल किडनी की पथरी, डेंगू जैसे रोगों में काफी लाभकारी है।

सोशल साइट wikiHow पर हमको इस अनोखे फल को पकाने की दो तरकीबें मिलीं।

इस फल को जल्दी पकाने के लिए इसे कमरे के तापमान में 5-7 दिन तक खुला छोड़ सकते हैं।

अन्य पके हुए फल जैसे अमरूद, पपीता, केला और सेब के साथ रखकर भी इसे पकाया जाता है।

दरअसल, ये फल और कोई नहीं बल्कि कीवी है जो कि हिमाचल प्रदेश जैसे इलाकों में ज्‍यादा होता है।

अब अगर आपसे कोई ऐसे अनोखे फल के बारे में पूछ तो उसे जवाब जरूर दीजिएगा।

1 महीने चला ट्रेडिंग स्कैम, लुट गए 45.69 लाख, कभी ना करें ये गलती