KISS को उर्दू में क्या कहते हैं, नाम सुनकर जमकर लगाएंगे ठहाके

दुनिया में कई भाषाएँ बोली जाती हैं, हर देश की अपनी राष्ट्रीय भाषा होती है, भारत में सबसे ज्यादा हिंदी भाषा बोली जाती है, इसके अलावा यहाँ उर्दू, अंग्रेजी भाषा भी बोली जाती है

भारत में उर्दू बोलने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है.

आज हम आपको उर्दू के एक शब्द के बारे में बताएँगे, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

हिंदी में KISS को चुम्बन कहते हैं.

लेकिन, क्या आप जानते हैं KISS को उर्दू में क्या कहते हैं?

इसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे, अगर आप भी इसका जवाब नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए.

KISS को उर्दू में बोसा या बोसा लेना कहते हैं.

इस फूल के बीज, तेल सब बिकता है महंगा, जानें क्यों है डिमांड