गर्मियों में बिना फ्रिज ठंडा रहेगा पानी, जानिए गजब का देसी जुगाड़
गर्मियों का मौसम आते ही ठंडा पानी प्यास बुझाने के लिए सबसे बड़ी जरूरत बन जाता है.
इसी वजह से काफी संख्या में लोग पानी को ठंडा करने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं.
अगर आप पानी ठंडा करने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो मटका आपके लिए काफी मददगार है.
दरअसल, काफी लोगों का मानना यह है कि फ्रिज के मुकाबले मटके का पानी आसानी से प्यास बुझा देता है.
इसलिए उन्हें फ्रिज के मुकाबले नैचुरल तरीके से मटके में ठंडा हुआ पानी पीना ज्यादा पसंद होता है.
अगर आप पानी ठंडा चाहते हैं तो बस मटके को किसी मोटे सूती कपड़े या फिर बोरी से लपेट दें.
इसके बाद मटके पर लपेटे हुए कपड़े या बोरी पर चारों ओर से पानी डालकर गीला कर लें. पानी खूब ठंडा रहेगा.
वहीं मिट्टी के बर्तन के अलावा तांबे का घड़ा या बर्तन भी पानी को ठंडा करने के लिए मददगार है.
तांबे के मटके में अगर आप रात में पानी भर देते हैं तो सुबह तक पानी काफी ठंडा हो जाता है.
ग्रहण काल में होगा मां दुर्गा का आगमन, क्या होगी कलशस्थापना, जानें प्रभाव
Click Here