Vande Bharat ने 1 साल में ही तय कर ली पृथ्वी के इतने चक्कर के बराबर दूरी
देश में यूं तो यात्रा के लिए तमाम ट्रेनें हैं और उनकी स्पीड भी खासी है
पर वंदे भारत ट्रेन (VANDE BHARAT) ने रेल यात्रा का एक्सपीरियंस ही चेंज कर दिया है
यही वजह है कि वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रही है
और कई नए रूट्स और राज्यों में इसे चलाने की डिमांड की जा रही है
वंदे भारत ट्रेनों से इस साल 31 मार्च तक 2 करोड़ से अधिक यात्रियों ने सफर किया
2023-24 में वंदे भारत ट्रेनों ने पृथ्वी के 310 चक्कर के बराबर दूरी कवर की
1 साल में वंदे भारत ट्रेनों द्वारा तय की गई दूरी पृथ्वी के 310 चक्कर लगाने के बराबर है
भारतीय रेलवे को 171 साल पूरे, 16 अप्रैल 1853 को मुंबई और ठाणे के बीच चली थी पहली
15 फरवरी, 2019 को दिल्ली और वाराणसी के बीच दो ट्रेनों के पहले सेट को हरी झंडी दिखाई गई थी
एक घंटे में रॉकेट कितने किलोमीटर जाता है?
Click Here