दुनिया भर की वो जगहें जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देती हैं एकदम साफ 

धरती पर ऐसी कई स्थान हैं आपको पता है कि धरती पर ऐसी कई स्थान हैं, जो अंतरिक्ष से काफी साफ दिखाई देती हैं

अंतरिक्ष से कौन 'कौन सी जगह दिखाई देती हैं' करोड़ों मील दूर अंतरिक्ष से कौन 'कौन सी जगह दिखाई देती हैं इसके बारे में जानकारी हैरान करती है

द ग्रेट पिरामिड ऑफ गीजा इजिप्‍ट का द ग्रेट पिरामिड दुनिया के 7 अजूबों में से एक है इस पिरामिड को अंतरिक्ष से साफ देखा जा सकता है

हिमालय हिमालय एशिया में स्थित एक प्राचीन श्रृंखला जो करीब 20 हजार फीट ऊंचा है और इसे अंतरिक्ष से देखना अनूठा अनुभव होता है

ग्रेट बैरियर रीफ, ऑस्‍ट्रेलिया ऑस्‍ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ को भी स्‍पेस से देखना संभव है जोकि 900 द्वीप के साथ यह काफी विशाल एरिया में फैला है

थेम्‍स नदी, यूके थेम्‍स साउथ इंग्‍लैंड की मुख्‍य नदी है अंतरिक्ष की दुनिया से भी इस नदी को देखा जा सकता है

पाम आइलैंड पाम जुमेराह आइलैंड दुनिया का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल आइलैंड, इस प्रोजेक्‍ट को भी अंतरिक्ष स्‍पेस से साफ देखा जा सकता है

अमेजन रिवर, साउथ अमेरिका अमेजन नदी करीब 9 देशों से होकर गुजरती है यह नदी भी स्पेस से काफी हद तक साफ दिखती है

गंगा नदी डेल्‍टा, भारत गंगा दुनिया का सबसे बड़ा रिवर डेल्‍टा है स्‍पेस से इसकी तस्‍वीर साफ दिखती है

शेर और बाघ में क्या अंतर है, दोनों में कौन ज्यादा खतरनाक