इस शख्स की देन है Hot Mix, बीकाजी और हल्दीराम से मुकाबला

स्टेटिस्टा के अनुसार भारत में सिर्फ नमकीन का सालाना कारोबार 10,800 करोड़ रु से अधिक का है

हल्दीराम और बीकाजी के नमकीन और स्नैक्स प्रोडक्ट्स सबसे ज्यादा फेमस हैं

मगर एक नमकीन प्रोडक्ट ऐसा है, जो किसी और कंपनी का है। ये है Hot Mix, जिसे शाह नमकीन बनाती है

शाह नमकीन की शुरुआत 1977 में हुई थी। ये दिल्ली की कंपनी है, जिसके मालिक हैं सुनीत शाह

Hot Mix का सबसे छोटा पैकेट 5 रु का आता है। बाकी पैकेट 10 रु से 120 रु तक के हैं

कंपनी के बाकी प्रोडक्ट्स में भुजिया, नमकीन, मुरमुरे, पफ, पापड़ और चिप्स भी शामिल हैं

शाह नमकीन के स्नैक्स फूड प्रोडक्ट्स में केक, चॉकलेट और मिठाई भी बनाती है

शाह नमकीन दिल्ली के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित नमकीन ब्रांडों में से एक है

ये है देश का सबसे लंबा ग्लास ब्रिज, जानें किसने दिखाया हवा में करिश्मा