ये है दुबई का सबसे महंगा मोहल्ला, अरबपतियों का हिल जाएगा बटुआ

दुबई में एक से एक महंगी लोकेशन हैं, जहां प्रॉपर्टी खरीदना हर किसी से बस की बात नहीं

मगर क्या आप दुबई के सबसे महंगे एरिया के बारे में जानते हैं? ये है पाम जुमेराह, जहां दुबई में प्रॉपर्टी के दाम सबसे अधिक हैं

बयूत पोर्टल के अनुसार 2023 में पाम जुमेराह में प्रॉपर्टी का प्रति वर्ग फीट रेट 1930 दिरहम था, जो भारतीय करेंसी में 43654 रु बनते हैं

ओपीआर पोर्टल के अनुसार पाम जुमेराह पर प्रॉपर्टी का एवरेज रेट 2,113 दिरहम (47800 रु) है

हालांकि यहां प्रॉपर्टी का साइज बड़ा होता है। यहां अधिकतर विला हैं। 3 बेडरूम का विला आपको 51.6 दिरहम या 11.7 करोड़ रु में मिलेगा

4 बेडरूम वाले विला का रेट 92.2 लाख दिरहम (21 करोड़ रु) और 5 बेडरूम यूनिट का रेट 1.6 करोड़ दिरहम (36.2 करोड़ रु) से शुरू होता है

हाउसर्च के अनुसार यहां प्रॉपर्टी (घर या विला) का रेट करीब 2 करोड़ रु से शुरू होता है

मुकेश अंबानी के पास दुबई का सबसे महंगा विला है, जिसकी कीमत 640 करोड़ रु है। ये पाम जुमेराह में ही है

तैरते महल पर अनंत-राधिका की सेरेमनी, 7000 करोड़ में तैयार हुआ क्रूज