ये है भारत का सबसे सस्ता 108MP कैमरे वाला फोन, Flipkart पर सिर्फ इतनी है कीमत

Instagram, WhatsApp, Facebook या अन्य सोशल मीडिया पर कई लोग अच्छी-अच्छी फोटो पोस्ट करना चाहता हैं, ताकि उन्हें ढेर सारे लाइक मिलें.

इसलिए आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत का सबसे सस्ता 108MP का कैमरा दिया है. इसकी कीमत 9 हजार रुपये है.

यहां हम Realme C53 की बात कर रहे हैं. यह Realme के इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स और जबरदस्त कैमरा सेटअप दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Realme C53 को Flipkart पर 9,199 रुपये में लिस्टेड किया है, जबकि फ्लिपकार्ट बैनर पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक इसे और अधिक सस्ते में खरीद सकते हैं.

Realme C53 में 6.74 inch का HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्युशन मिलता है. 7.99MM स्लिम चैंपियन डिजाइन दिया गया है

Realme C53 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, सेकेंडरी कैमरा 0.3MP का कैमरा दिया है.

Realme C53 में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जो वाइड एंगल के साथ आता है. इसमें HDR का सपोर्ट है.

Realme C53 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो नॉन रिमूवेबल है. इसमें 18W वायर चार्जर दिया गया है. यह फोन गोल्ड और ब्लैक कलर में आता है

Realme C53 में Unisoc Tiger T612 (12 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो Mali-G57 के साथ आता है. इसमें  6GB RAM और  128 GB इंटरनल स्टोरेज यूज़ करने को मिलेगी. इसमें 2TB तक का एसडी कार्ड लगा सकेंगे.

फ्लॉप रहा करियर, तलाक का झेला दर्द, कहां हैं मिस वर्ल्ड रह चुकीं युक्ता मुखी? पहचानना मुश्किल