बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की खूबसूरती बनी थी श्राप, रातों-रात हुई थी गायब
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने अपने डेब्यू पर ही ऐसा धमाल मचाया था कि लोग उनके दीवाने हो गए थे। उनकी पहली मूवी ही हिट साबित हई थी।
खूबसूरती के मामले में ये एक्ट्रेस उस समय की सभी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती थीं।
फिल्म वीराना में जैस्मिन ने ऐसे-ऐसे बोल्ड सीन्स दिए थे कि लोग मदहोश हो गए थे।
इस फिल्म के कारण तमाम लोगों की नजरें जैस्मिन पर टिक गई थी। इतना ही नहीं अंडरवर्ल्ड डॉन पर उनपर फिदा हो गया था।
वो डॉन जैस्मिन को बार-बार कॉल करने लगा, इस बात से जैस्मीन काफी घबरा गई थी।
उस डॉन के कारण जैस्मिन इंडस्ट्री से रातों-रात गायब हो गई। इतना ही नहीं उन्होंने देश भी छोड़ दिया।
जैस्मिन उस डॉन से इतना डर गई थी कि उन्होंने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था।