ये राज्य उगाते हैं सबसे ज्यादा लौंग-इलायची, खेती न करें तो तरस जाएंगे

भारत जिन मसालों के उत्पादन में काफी आगे है, उनमें लौंग और इलायची भी शामिल हैं

पहले बात करें लौंग की तो एपीडा के अनुसार भारत में FY22 में 1200 टन लौंग का उत्पादन हुआ

इसमें 990 टन (82.29%) के साथ तमिलनाडु पहले नंबर पर रहा। 130 टन (करीब 10.8%) के साथ कर्नाटक दूसरे नंबर पर रहा

70 (करीब 5.8 फीसदी) के साथ तीसरे नंबर पर रहा केरल। बाकी राज्यों का मिलाकर कुल लौंग उत्पादन 1 फीसदी से भी कम रहा

एपीडा के अनुसार FY22 में पूरे देश में कुल 26510 इलायची का उत्पादन हुआ। इनमें 15540 टन (58.64%) के साथ पहले नंबर पर रहा केरल

5240 टन (58.64%) के साथ दूसरे नंबर पर सिक्किम और 2230 टन (8.42%) के साथ तीसरे नंबर पर रहा नागालैंड

1360 टन (5.13%) के साथ चौथे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश और 920 टन (3.47%) के साथ 5वे नंबर पर रहा कर्नाटक

अन्य टॉप इलायची उत्पादक राज्यों में पश्चिम बंगाल (820 टन), तमिलनाडु (350 टन) और उत्तराखंड (50 टन) शामिल हैं

‘नशे की लत’ में आर्मी ऑफिसर ने बना डाली कोका कोला, सड़क पर जाकर बेचे थे ग्लास