बाबा बागेश्वर के इन मोटिवेशनल कोट्स से जीवन में आएगा बड़ा बदलाव, मिलेगी जीत

चाहे जीवन में कुछ भी छोड़ देना पर उम्मीद और मुस्कुराना कभी मत छोड़ना।

गुण मिले तो गुरु बनाओ, चित्त मिले तो चेला, मन मिले तो मित्र बनाओ, वरना रहो अकेला।

इस मतलबी दुनियां में सुकून बागेश्वर बालाजी के चरणों में मिलता है।

बालाजी के चरणों में हर एक मुसीबत का समाधान है।

बागेश्वर धाम द्वार पर सच्चे मन से जाओ अपने मन का मनोवांछित फल पाओ।

हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाए खुद की सफलता पर काम करना चाहिए।

जो कोई बागेश्वर धाम जाता है, उसका मन तन खुश हो जाता है।

दिखावे की दुनिया से मैं दूर रहता हूं, इसलिए तो अपने बालाजी की मस्ती मे चूर रहता हूं।

मुसाफिर हो तुम भी, मुसाफिर हैं हम भी हनुमान जी ने चाहा तो फिर मुलाकात होगी।

73 की उम्र में भी रजनीकांत इस डाइट से रहते हैं फिट, खुद बताया फिटनेस का सीक्रेट