जीवन खुशहाल कर देंगी बाबा नीम करोली की ये 3 सीख, बढ़ जाएगी धन-दौलत

नीम करोली बाबा का कहना था कि इंसान के जीवन में कोई भी संकट आ जाए उसे घबराना नहीं चाहिए.

आपका समय कितना भी खराब हो वह एक दिन बदलता जरूर है. खराब समय आने पर धैर्य रखकर उस समय को गुजर जाने की प्रतिक्षा करनी चाहिए.

नीम करोली बाबा के अनुसार, हर व्यक्ति को कठिन समय में भी शांत और हिम्मत के साथ काम लेना चाहिए.

नीम करोली बाबा के अनुसार, असली धनवान वही होता है जो अपने धन को सही जगह इस्तेमाल करना जानता हो.

नीम करोली बाबा का मानना था कि धन कमाने वाला नहीं बल्कि उसका सही उपयोग करने वाले को धनवान कहा जाता है.

नीम करोली बाबा का कहना था कि हर व्यक्ति को जरूरतमंदो की सहायता में भी कुछ धन जरूर खर्च करना चाहिए.

ऐसा करने ईश्वर की कृपा बरसती है. घर में धन का आगमन होता है. हमेशा खुशहाली बनी रहती है.

नीम करोली बाबा हनुमान जी की बड़े भक्त थे. बाबा के अनुसार, जो व्यक्ति हर दिन हनुमान जी की पूजा करता है तो वह उसका बेड़ा जरूर पार लगाते हैं.

हनुमान जी की अराधना करने से सभी कष्टों से अपने आप ही मुक्ति मिल जाती है. सारी बाधाएं दूर रहती हैं.

42 की उम्र में सनी लियोनी की फिट बॉडी का ये हैं राज, डाइट में लेती हैं ये चीजें