साइकिल से भी धीमी थी पहली ट्रेन की रफ्तार

आज ट्रेनों में काफी विकास हो गया है, 600 KM/घंटे की रफ्तार से भी ट्रेनें दौड़ रही हैं

लेकिन शुरुआत में ऐसा नहीं था, जब इंजन के सहारे ट्रेन पटरी पर दौड़ी थी

तो यह आज की साइकिल की रफ्तार से भी धीमी थी

27 सितंबर 1825 को भाप इंजन की सहायता से 38 रेल डिब्बों को खींचा गया था

इस पहली रेलगाड़ी ने लंदन के डार्लिंगटन से स्टॉकटोन तक का सफर किया था

इस ट्रेन में जिनमें 600 यात्री सवार थे, इस ट्रेन की स्पीड 14 मील प्रति घंटे थी

जबकि STRAVA के अनुसार फुटपाथ पर साइकिल की रफ्तार 14.1 मील प्रति घंटे है

हालांकि साइकिल की रफ्तार कई परिस्थियों पर निर्भर करता है

वहीं भारत में पहली ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 में शुरू हुई थी

ये देश कहलाता है चीनी का कटोरा, करता इतना गन्ना उत्पादन, भारत का कौन सा नंबर