एक नींबू की कीमत 50 हजार फिर भी मारामारी, वजह करती है हैरान

नींबू का इस्तेमाल नींबू का इस्तेमाल हम सभी खाने आदि में करते हैं और ये बेहद आम बात है

नींबू के दाम नींबू के दाम की बात करें तो अमूमन 20 से 40-50 रूपये दर्जन आमतौर पर मिल जाता है

आखिर ऐसा क्या था इसमें वहीं हाल ही में एक शख्स ने एक नींबू 50,500 रूपये में खरीदा था, आखिर ऐसा क्या था इसमें

विल्लुपुरम में भगवान मुरुगा मंदिर तमिलनाडु के विल्लुपुरम में भगवान मुरुगा के मंदिर में पंगुनी उथिरम उत्सव के दौरान 9 दिन 9 नींबू चढ़ाये जाते हैं

नींबूओं की नीलामी की जाती है उत्सव खत्म होने के बाद सभी नींबूओं की नीलामी की जाती है, हाल ही में 9 नींबू की नीलामी 2.36 लाख रुपए में हुई है

जिन्हें बच्चा नहीं हो रहा है ये नींबू खरीदने में वे लोग ज्यादा इच्छुक होते हैं, जिन्हें बच्चा नहीं हो रहा है

एक नींबू 50,500 रूपये में खरीदा बताते हैं कि इस बार एक जोड़े ने एक नींबू को 50,500 रूपये में खरीदा

देवता के पवित्र भाले पर लगाए गए नींबू भक्तों का मानना है कि मंदिर के देवता के पवित्र भाले पर लगाए गए नींबू का सेवन करने से बांझपन दूर होता है

उनके कारोबार में और बढोत्तरी हो वहीं व्यापारी भी इस नींबू को खरीदने में इंट्रेस्ट दिखाते हैं जिससे उनके कारोबार में और बढोत्तरी हो

‘ट्रॉमा में हूं’, जरा से पैसे लेकर भारत आईं नोरा, 9 लड़कियों के साथ एक घर में पड़ा रहना