बांग्लादेश से भी कम है पाकिस्तान में रेलवे स्टेशनों की संख्या
भारत का जब बंटवारा हुआ और पाकिस्तान अलग मुल्क बना तो रेलवे का विकास वहां काफी था
धर्म के नाम पर बने इस देश का ऐसा बेड़ागर्क हुआ कि आज पाकिस्तान बांग्लादेश से भी पीछे है
पाकिस्तान रेलवे की हाल इतनी खास्ता है कि हाई स्पीड ट्रेन तो छोड़िए
सिर्फ 293 KM की लाइनें ही विद्युतीकृत हैं और नाम मात्र के ही बिजली इंजन पाक के पास हैं
रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में रेलवे स्टेशनों की संख्या 495 है
जबकि इसी पाकिस्तान से अलग हुए बांग्लादेश ने रेलवे में काफी तरक्की कर रही है
बांग्लादेश में रेलवे स्टेशनों की संख्या 498 है, यानि की पाकिस्तान से 3 ज्यादा
पूरे पाकिस्तान में कुल 7,789 किलोमीटर (4,840 मील) रेलवे ट्रैक है
जो पेशावर से कराची तक फैला है, जो माल और यात्री दोनों सेवाएं प्रदान करता है
बिजली से चलने वाली ट्रेन का माइलेज कितना होता है
Click Here