जो 150 सालों में नहीं किया, वो अब कर रहे टाटा-बिड़ला, दुनिया देखेगी जलवा
मार्केट वैल्यू के हिसाब से टाटा ग्रुप भारत का सबसे बड़ा बिजनेस ग्रुप है। 1868 में शुरू हुए टाटा ग्रुप की मार्केट वैल्यू 30 लाख करोड़ से अधिक है
वहीं 1857 में शुरू हुए आदित्य बिड़ला ग्रुप की वैल्यू करीब 5.5 लाख करोड़ रु है। अब ये दोनों ही ग्रुप नए बिजनेसों में एंट्री कर रहे हैं
टाटा ग्रुप की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स गुजरात में सेमिकंडक्टर प्लांट तैयार कर रही है, जिसके लिए 7.6 लाख करोड़ रु के निवेश का ऐलान किया गया है
इस प्लांट में 2026 तक पहली सेमिकंडक्टर चिप तैयार होगी। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने ही अक्टूबर 2023 में विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग को खरीदा था
विस्ट्रॉन को खरीदने से टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स iPhone बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। इसने विस्ट्रॉन को करीब 1050 करोड़ रु की डील में खरीदा था
वहीं सीजी पावर और टाटा ग्रुप ने ऑटोमोटिव, कंज्यूमर, इंडस्ट्रियल और 5जी इंडस्ट्रीज के लिए चिप यूनिट्स बनाने के लिए एक जॉइंट वेंचर भी बनाया है
आदित्य बिड़ला ग्रुप 5000 करोड़ रु के निवेश के साथ ब्रांडेड ज्वेलरी रिटेल कारोबार में एंट्री के लिए तैयार है
आदित्य बिड़ला ग्रुप की मेन कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने इसी साल फरवरी में 'बिड़ला ओपस' की लॉन्चिंग के साथ पेंट बिजनेस में भी एंट्री की है
5 शताब्दी बाद राम लला का ‘सूर्य तिलक’, स्वर्ण सा चमका ललाट
Click Here