इतना बड़ा है 'सूर्य' 13 लाख पृथ्वी इसमें समा जाएं, इतना है Nuclear Fuel
सूर्य सौरमंडल के केन्द्र में स्थित एक तारा जिसके चारों तरफ पृथ्वी और सौरमंडल के अन्य अवयव घूमते हैं
सूर्य सौर मंडल का सबसे बड़ा तारा है उसका व्यास लगभग 13 लाख 90 हज़ार किमी किलोमीटर है
वैज्ञानिकों की मानें तो 13 लाख पृथ्वी को जब एक साथ लाया जाएगा तक कहीं यह एक सूर्य के बराबर होगा
सूर्य का व्यास धरती के मुकाबले करीब 109 गुना ज्यादा है
इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि सूर्य में एकसाथ 13 लाख से ज्यादा पृथ्वी समा सकती हैं
सूर्य को आग का धधकता हुआ गोला भी कहते हैं इसका तापमान 5,500 डिग्री सेल्सियस रहता है
सूर्य के पास इतना न्यूक्लियर फ्यूल है कि वह अगले 50 लाख साल तक ऐसे ही धधकता रहेगा
न्यूक्लियर रिएक्शंस के कारण इसके कोर का तापमान 1.5 करोड़ सेल्सियस तक पहुंच जाता है
हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक होकर भी घर नहीं बसा पाए Salman, नहीं है कोई वारिस
Click Here