अंतरिक्ष का पसीना भी आपके पसीने ला सकता है, वजह कर देगी हैरान

अंतरिक्ष यानी कि स्पेस की दुनिया काफी अलग है

यहां अंतरिक्ष यात्री को अपने दैनिक कार्य भी काफी अलग तरीक से करने होते हैं

स्पेस में अंतरिक्ष यात्री को खाना बनाने और साफ-सफाई के लिए रोज एक गैलन पानी की जरूरत है

पर कभी आपने सोचा कि पानी के बाद पसीना (SWEAT IN SPACE) भी आता है वो कैसा होता है

तो बता दें कि अंतरिक्ष में आने वाला पसीना भी परेशान करता है, इसके पीछे वजह भी है

अंतरिक्ष में पसीना तो आता है पर गुरुत्वाकर्षण नहीं होने की वजह से अलग ही होता है

यानि वो न तो टपकता है और न ही सूखता है मतलब जिस हालत में है वैसा ही बना रहता है

इसलिए इसे पोंछने पर फिर भी अनिवार्य रूप से कपड़े भी इस पसीने का कुछ हिस्सा पकड़ लेते हैं

इससे लड़ने के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में हर दिन 2.5 घंटे व्यायाम करना पड़ता है

दिन के मुकाबले रात में स्‍पीड से क्‍यों दौड़ती हैं ट्रेनें, वजह सुनकर चौंक जाएंगे