शाहजहां ने इनसे खरीदी थी ताजमहल की जमीन, पैसे नहीं इस चीज की हुई थी डील

ताजमहल न केवल भारत बल्कि दुनिया भर में फेमस है। इसे शाहजहां ने 17वीं सदी में बनवाया था

ताजमहल एक मकबरा है, जिसकी जमीन के लिए सौदा शाहजहां ने राजस्थान के कछवाहा राजपूतों से किया था

शाहजहां ने कछवाहों से ये जमीन खरीदी थी। इस डील में जमीन के बदले कछवाहा समुदाय को शाहजहां ने पैसे नहीं दिए थे

शाहजहां ने ताजमहल की जमीन के लिए कछवाहों को चार हवेलियां दी थीं

ये चार हवेलियां ताजमहल की जमीन के बदले शाहजहां ने बतौर मुआवजा दी थीं

अनुमान लगाया जाता है कि ताजमहल को बनाने में शाहजहां ने 3.2 करोड़ रु खर्च किए थे

तब के 3.2 करोड़ रु आज के हिसाब से करीब 7600 करोड़ रु बनते हैं

ताजमहल को बनाने में 28 अलग-अलग किस्मों के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था

Aadhaar Card होल्डर्स सावधान! कहीं आप ना हो जाएं इस स्कैम का शिकार, ना करें ये गलती