इस देश में हैं सबसे ज्‍यादा मस्जिद

दुनिया में कई इस्‍लामिक देश हैं, जहां मुस्लिमों की आबादी सबसे ज्‍यादा है और मस्जिदों की संख्‍या भी.

ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर दुनिया में वो कौन सा देश है जहां सबसे ज्‍यादा मस्जिद हैं? इसका जवाब है इंडोनेशिया.

इंडोनेशिया में 8 लाख मस्जि‍द हैं. इसलिए सबसे ज्‍यादा मस्जिदों की संख्‍या के मामले में इंडोनेशिया टॉप पर है.

इंडोनिया में मुस्लिमों की आबादी 23 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. यहां की 86.7 फीसदी आबादी मुस्लिम है.

वर्ल्‍ड पॉपुलेशन रिव्‍यू की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया जितनी भी मुस्लिमों की आबादी है उसकी 13 फीसदी इंडोनेशिया में रहती है.

सबसे ज्‍यादा मस्जिदों की संख्‍या के मामले में भारत दूसरे पायदान पर है. भारत में करीब 3 लाख मस्जिद हैं.

मस्जिदों की संख्‍या के मामले में बांग्‍लादेश तीसरे नम्‍बर है. यहां 2.5 लाख मस्जिद हैं. वहीं, 1.20 लाख मस्जिदों के साथ पाकिस्‍तान चौथे नम्‍बर पर है.

ईशान किशन, श्रेयस अय्यर को BCCI ने दी बड़ी ‘सजा’, 4 और दिग्गजों का भी खेल ख़त्म