घर की इस दिशा में रख दें क्वॉइन प्लांट, रुपयों से हमेशा भरी रहेगी जेब

आपने कई घरों में मनी प्लांट देखा होगा. कहते हैं कि घर में मनी प्लांट लगाने से आय के स्रोत बढ़ते हैं और धनधानन्य की प्राप्ति होती है.

इसी तरह घर में क्वॉइन प्लांट लगाना लाभकारी माना गया है. कहते हैं कि जिस घर में क्वॉइन प्लांट होता है, वहां कभी पैसों की तंगी नहीं रहती है.

कर्ज-उधार का बोझ हो या खर्चों की चिंता, घर में क्वॉइन प्लांट लगाने से आपकी सारी आर्थिक उलझनें दूर हो सकती हैं. आइए इसे लगाने के नियम और लाभ जानते हैं.

वास्तु के अनुसार, क्वॉइन प्लांट घर की उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में लगाना सर्वाधिक शुभ होता है. इससे धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.

क्वॉइन प्लांट को आप घर के मुख्य द्वार, ड्राइंग रूम या ऑफिस की टेबल पर भी रख सकते हैं. यह सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाता है.

क्वॉइन प्लांट को अपने बेडरूम, किचन या टॉयलेट के आस-पास भूलकर भी न रखें. यह एक गलती आपको भारी पड़ सकती है.

जिस घर में क्वॉइन प्लांट होता है, उसके सदस्यों की जेब कभी खाली नहीं रहती है. इनका बैंक-बैलेंस हमेशा बढ़त पर रहता है.

क्वॉइन प्लांट व्यापार-कारोबार में मुनाफा बढ़ाने का भी काम करता है. इसलिए लोग इसे अपने कार्यस्थल, दुकान या ऑफिस में भी रखते हैं.

न बिजली न डीजल अब’ हवा’ से दौड़ेगी भारत में ट्रेन