ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबलों में भारत को हराकर चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमा लिया है. भारतीय खिलाडी एक बार फिर इतिहास रचने से चूक गए.
फ्लॉप हो गई बल्लेबाजी
फाइनल से पहले टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं हारा था, लेकिन यहाँ आकर पूरी तरह से बल्लेबाजी फ्लॉप हुई और ऑस्ट्रेलिया ने इसका फायदा उठाया.
फाइनल में बार-बार मिली हार
ऑस्ट्रेलिया बार-बार भारतीय टीम और फैंस को जख्म दिए हैं, फिर चाहे 2003 का वर्ल्ड कप फाइनल हो या फिर 2023 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल, इस बार भी यही हुआ है.
8 महीने में तीसरी बार
बता दें की पिछले 8 महीने में ये तीसरी बार हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया ने किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को हराया हो.
टेस्ट और वनडे फाइनल में हारे
जून 2023 में टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी, इसके आलावा 19 नवम्बर की हार को कोई कैसे व्हुला सकता है. जिसने रोहित-कोहली को भी रुला दिया था.
फैंस भी हुए परेशान
फैंस भी बार-बार यही कह रहे हैं की फाइनल में कुछ भी चुनौती आये, लेकिन सामने ऑस्ट्रेलिया न आ पाए. क्योंकि फैंस अभी 2003 और 2023 ही नहीं भुला पा रहे थे कि अब 2024 फिर आ गया.