कैसे पता चलता है मोर है या मोरनी, नहीं जानते होंगे ये असली अंतर
मोर-मोरनी
आप सब ने मोर और मोरनी को जरूर देखा होगा। गानों में, फिल्मों में मोर-मोरनी का काफी इस्तेमाल होता है। मोर-मोरनी के कई किस्से भी सुने होंगे। लेकिन, कभी सोचा है कि कैसे पता चलता है कि कौन मोर है और कौन मोरनी?
Credit: social-media
Credit: social-media
कन्फ्यूज हो जाते हैं लोग
आमतौर पर दोनों दिखने में एक जैसे ही लगते हैं, लिहाजा लोग मोर और मोरनी में अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं।
Credit: social-media
Credit: social-media
दोनों में अंतर
अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आज दोनों में अंतर जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
Credit: social-media
मोर के पंख
मोर के हरे या कलरफुल पंख होते हैं और काफी लंबी दूरी तक होते हैं।
Credit: social-media
Credit: social-media
मोरनी का रंग
मोरनी का रंग आमतौर पर भूरा होता है। साथ ही उसकी पूंछ छोटी होती है।
Credit: social-media
Credit: social-media
मोर के सिर पर क्रिस्ट
मोर के सिर पर क्रेस्ट होते हैं।
Credit: social-media
Credit: social-media
मोर की आवाज तेज
इतना ही नहीं मोर की आवाज मोरनी से ज्यादा तेज होती है।
Credit: social-media
Credit: social-media
मोरनी का रंग भूरा
मोरनी का रंग जहां भूरा होता है, वहीं मोर हरे रंग का होता है।
Credit: social-media
Credit: social-media
अब तो जान गए अंतर
अब तो जान गए दोनों में क्या अंतर होता है।
Credit: social-media
Credit: social-media
इन लो बजट मूवीज ने छुड़ाए बड़ी-बड़ी फिल्मों के छक्के, कमाई देख रह गया हर कोई हैरान