हाथी अपनी सूंड़ में कितने लीटर पानी रख सकता है, चौंका देगा जवाब

भारत में कई तरह के प्राणी जाए जाते हैं जिनमें हाथी को सबसे ताकतवर और विशालकाय कहा जाता है।

हाथी की ताकत को देखते हुए ही शेर से पहले हाथी को जंगल का राजा कहा जाता था, जो कि शाकाहारी भी है।

भीमकाय शरीर के अलावा दो बड़े-बड़े दांत और कान, एक सूंड़ और छोटी पूंछ हाथी को अन्‍य जानवरों में सबसे अलग बनाती है।

क्‍या आपको पता है कि, अपनी बड़ी सी सूंड में हाथी कितने लीटर तक पानी रख सकता है ?

यदि आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता है तो परेशान मत होइए आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं।

पहले तो ये बता दें कि, हाथी पानी के बिना 4 दिनों तक रह सकते हैं लेकिन यदि आवश्यक हो तो वे कुएँ खोदने के लिए अपनी सूंड़ और दांत का उपयोग भी कर सकते हैं।

हाथियों की सूंघने की क्षमता काफी ज्‍यादा तेज होती है। उनके बारे में दावा किया जाता है कि वे 19.2 किमी (12 मील) दूर तक के पानी के स्रोतों का पता लगा लेते हैं।

9 से 10 घंटे तक सोने वाले इस प्राणरी की नाक धड़ की नोक पर होती है और सांस लेने, सूंघने और पानी को मुंह में खींचने के लिए कार्य करती है।

आपको ये भी बता दें कि, हाथी अपनी सूंड़ में करीब 14 लीटर पानी रख सकता है। वहीं, एक वयस्क एशियाई हाथी 8.5 लीटर (2.2 गैलन) तक पानी रख सकता है। हाथी एक समय में अपने सूंड़ में 8 लीटर तक पानी उटा के पी सकता है। हाथी एक मिनट में 37 लीटर और एक दिन में 200 लीटर तक पानी पी सकता है।

शाहजहां ने इनसे खरीदी थी ताजमहल की जमीन, पैसे नहीं इस चीज की हुई थी डील